अनोखा तीर, हरदा। अबेकस शिक्षा के लिए प्रसिद्ध नंबर वन अंतराष्ट्रीय संस्थान यूसीमास की 18वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 29 अप्रैल को इंदौर में होने जा रही है। जिसमें मां गायत्री अकादमी हरदा एवं खिरकिया के बच्चे भाग लेंगे। संस्था की संचालिका आरती सारन ने बताया कि प्रतियोगिता में अर्नव, रोनक, अनुष्का, आरव, माधवी, तिथि, आराध्य, मेहुल करवाल, विधि, मीत, अंश, अनवी, पारस, नैतिक, शेषवी, ऐश्वर्य, अद्विता, तनिश के समक्ष 200 जटिलतम सवालों को 8 मिनट में हल करने की चुनौती होगी।
——————————–
Views Today: 2
Total Views: 44