आठनेर नगर परिषद का सर्वसम्मति से पारित हुआ बजट

schol-ad-1

आठनेर- स्थानीय नगर परिषद द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए परिषद के साधारण सम्मेलन में सर्वोच्च अनुमति से आय का बजट पारित किया गया बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप ने उपस्थित परिषद सदस्यों को विस्तार से बजट में समाहित प्रावधानों के बारे में बताया कि प्रस्तावित बजट में नगर विकास के लिए आय के 2133 22881 एवं अनुमानित व्यय राशि 21310 4000 शेष 221881अनुमति लेके एवं संचित निधि बचत दर्शाई गई है श्रीमती सुषमा मनोज जगताप ने बताया कि महंगाई के दृष्टिगत परिषद द्वारा नागरिकों पर कोई भी नवीन कार्य का प्रावधान बजट में नहीं रखा गया है और जनहित एवं संस्था हित की दृष्टि से परिषद लाभ का बजट प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में लागू किसी भी कर में कोई वृद्धि नहीं की गई है नगर की मूलभूत आवश्यकता हो जैसे सफाई पेयजल निर्माण कार्य आदि के लिए बजट प्रावधान रखे गए जिस अनुसार संपूर्ण नगर में सभी वार्ड में मूलभूत सुविधाएं और प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही नगर में दुकान शॉपिंग कांप्लेक्स आपदा प्रबंधन निर्माण कार्य कायाकल्प अभियान आकर्षण तालाब सुंदरीकरण वार्ड में आवश्यकतानुसार पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य आदि का प्रावधान बजट में रखा गया है बजट की बैठक में उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीतपुरे प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सैयद अजहर हुसैन पार्षदगण प्रियंका सुनील राठौर ललिता मारुति महाले रीता प्रदीप झोड़ विभा योगेश जगताप रंजीता परेश मगर दे उमेश बारस्कर अजय पोटफोड़े सारिका ज्ञानदेव माथन कर मिथुन कुमार चिरंजीलाल उमरे फारुख काजी शीतल जितेंद्र तेल कार गायत्री कैलाश आजाद पूनम प्रवीण गोलू चढोकार उपस्थित थे

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!