खरगोन- माशिमं भोपाल अंतर्गत बुधवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 वी के उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित हुई। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 12 वी में बुधवार को 10 परीक्षा केन्द्रों पर उर्दू विषय के लिए कुल 187 बच्चों की संख्या दर्ज की गई। इसमें से 144 नियमित व 40 स्वधयायी विधार्थियों ने उर्दू विषय की परीक्षा दी। वहीं 3 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाये गए।
Views Today: 2
Total Views: 44