आदिवासी मात्र शक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न

schol-ad-1

मुकेश सोनी, आठनेर- आगामी 5 मई को गुल्ली नव्वा (नए अनाज की पूजा कर खाते है) खाई एवम् विशाल बड़ादेव जागरण का आयोजन होना है । जिसके लिए एक सैकड़ा महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में चर्चा की एवम् कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में महिला की विशेष रुचि देखी गई सराहनीय योगदान महिलाओं ने बैठक में प्रत्येक घर से एक कलश लाने का निर्णय लिया और सभी महिलाओं को अपनी आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी पारंपरिक वेश भूषा (धोती लुगड़ा) पहन कर कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कहा इस बैठक में गोंडवाना मात्र शक्ति संगठन आठनेर की अध्यक्ष श्रीमती सीमा बाई मोरोपे, श्रीमति जयवंती बाई इरपाचे जनपद सदस्य, श्रीमति मनिता बाई धुर्वे जनपद सदस्य, श्रीमति दुर्गा बाई मोरोपे श्रीमति हेमलता नागवशी, रामप्यारी बाई उइके, सुमित्रा बाई टेकपूरे, राधा बाई आजाद, कलवंती बाई परते, मेथी बाई उइके, झुनिया बाई धुर्वे , सुनीता बाई इवने, अंजू बाई उइके, झुनी उइके, बाली बाई उइके पूर्व जनपद सदस्य, रामेंती बाई कवड़े, रैवंती बाई इरपाचे, शैवंती बाई इरपाचे, सकिला बाई उइके, सीता बाई परते, झनको बाई धुर्वे, वंदना बाई परते, मनकी बाई परते, ढीमो बाई धुर्वे, सविता बाई धुर्वे, सुले बाई इवने, मोड्डे बाई धुर्वे पूजा बाई उइके, मल्लो बाई मर्सकोले, अम्मू बाई धुर्वे, कमला बाई उइके, लक्ष्मी बाई उइके, भागरति बाई इरपाचे, पंछी बाई धुर्वे, ललिता बाई धुर्वे,रामप्यारी बाई धुर्वे, साशिकला बाई इरपाचे, रमेंती बाई कुमरे, बिरजो बाई उइके, अमिता बाई बारसकर, कु. तेजेश्वनी मोरोपे, कु. दीपिका कवड़े, कु. हर्षिका मोरोपे,कु. साधना अहाके, कु. प्रियांशी मोरोपे, कु. संजना धुर्वे, कु. विद्या उइके, कु. भगवंती धुर्वे , कु. अरुणा धुर्वे, आदि अन्य महिलाए उपस्थित हुई

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!