अनोखा तीर, हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक संजय शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा की अनुशंसा पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने मोर्चे की एक बैठक लेकर विधानसभा चुनाव हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की। इसमें जिला प्रभारी योगेंद्र पटेल, हरदा विधानसभा प्रभारी अंकित अवस्थी, टिमरनी विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र पाल को नियुक्त किया। वहीं मंडल प्रभारियों में हरदा नगर मोनू पाठक, दीपेश विश्नोई, हरदा ग्रामीण यशपाल राजपूत, संदीप बिश्नोई खिरकिया आकाश पाहुजा, रोहित लाठी, हंडिया राहुल पुनिया, राहुल खत्री, सिराली दीपक गौर, मिंटू पटेल, रहटगांव अनिल डूडी, बिलाल मलिक कायदा, विजय जेवल्या, शशांक बादर, टिमरनी सतीश गुर्जर, राजू सिरोही नियुक्त किए गए। इस बैठक में जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पटेल, अनिल डूडी, संदीप विश्नोई, यशपाल सिंह राजपूत, जिला महामंत्री अंकित अवस्थी, धर्मेद्र पाल, मंत्री रोहित लाठी, आकाश पाहुजा, दीपेश विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी राजू सिरोही, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास, जिला सह कार्यालय मंत्री निलेश रघुवंशी, हंडिया मंडल अध्यक्ष रवि मातवा, खिरकिया नगर मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर, टिमरनी मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, टिमरनी नगर अध्यक्ष सागर तिवारी, कायदा मंडल अध्यक्ष सतीश इवने, हरदा नगर अध्यक्ष अनय सराफ, मंडल महामंत्री आदि उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 26