ईकेवायसी कार्य में किया सहयोग

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता एवं छात्र छात्राओं ने आज विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा के मार्गदर्शन में गांव-गांव जाकर लाड़ली योजना के फार्म भरवाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत नयापुरा, सिगौन मांगरूल, भादूगांव, कायागांव, खेड़ीनीमा, कुंजरगांव, नीलगड़, कांकड़दा, झाड़पा, गहाल, बालागांव, कुकरावद, सुखरास, कनारदा में पहुंचकर ग्राम पंचायतो में फार्म भरने, ईकेवाययी कार्य में सहयोग किया।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!