मूंदी। नगर में रविवार को उमर फाउन्डेश समिति मूंदी के द्वारा न्यू एक्सिलेंस पब्लिक स्कूल इंग्लिश मिडियम स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सासंद प्रतिनिधी चन्द्रमोहन राठोर, डा. अययुब खान खंडवा, सैयद रियासत अली बुरहानपुर, लायन्स स्कूल मूंदी के जे.एस.डोडे, लायन्स स्कूल पुनासा के समी सर, संस्कार स्कूल मूंदी की शबाना शाह, सेन्ट जोसेफ स्कूल के सनी जैकब सर, कांग्रेस नेता अनिल राठौर, राहुल चौहान, समाज सेवी डा. कुरेशी, मोहम्मद बोहरा वार्ड क्रमांक 04 की पार्षद नसीम आरा आदि उपस्थित थे। पहले तो नगर की जामा मस्जिद में जलसा प्रोग्राम दिया गया। उसके बाद आए मेहमानों का पुष्पगुच्छ देकर उनका इश्तेकबाल किया गया। उसके बाद स्कूल की ऑपनिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें डा. वाजिद कुरेशी ने कहा कि स्कूल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य इसी माह प्रारंभ होने जा रहा है और कम पेसो में अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की जावेगी। डा. अययुब एवं सैयद रियासत अली ने कहा कि इस स्कूल में किफायती खर्च पर गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाएगी। सांसद प्रतिनिधी चन्द्र मोहन राठोर ने कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धन है जो कभी समाप्त नहीं होता है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है। हर बच्चा शिक्षित होना चाहिए।
इस अवसर सेन्ट मेरिस स्कूल मूंदी व लायन्स स्कूल मूंदी के 10 वीं एवं 12 वीं के छ़़ात्र व छात्राओ को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहन हेतु प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टर रिजवान कुरैशी, फारुख खत्री, सलामु खत्री, आशिफ मालिक, सादिक खत्री, इब्राहिम मौलाना, दिलावर मौलाना आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन सोहेब कारूकी ने किया व आभार सोहेब गौरी ने माना। समिति वालो का कहना है। कि इस स्कुल को आरंभ करने का उद्देश्य यह है कि उन कौशलों का निर्माण करना है जो बच्चों को उनके जीवन में सफलता के लिए तैयार करके उन्हें समाज निर्माण के लिए बेहतर बनाते है। हम विजन लेकर आए है। सभी छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों के उच्चतम स्तर तक शिक्षित करना है। छात्र छात्राओं को अपनी क्षमता तक पहुंचाने और विस्तार करने में सक्षम बनाना है और उन्हें समाज के निर्माण जिम्मेदार नैतिकता रचनात्मक और सज्जन सदस्य बनाने के लिए तैयार करना है। बेहतर भविष्य की नींव हमारी स्कुल में यह रहेगी। विशेषताएं
आधुनिक क्लास रूम, बस्ते के बोझ से फ्री स्पोकन इंग्लिश, कम फीस क्वालिटी एजुकेशन, बेस्ट फेकल्टी का सुपरविजन, कंप्यूटर एवं उर्दू की शिक्षा सुविधाजनक कक्षाएं शहर के बीचो-बीच अनुभवी शिक्षकों द्वारा आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षण, आकर्षण ड्रेस, शिक्षक और पालक के बीच रेगुलर चर्चा, शारीरिक स्वास्थ्य का परीक्षण नियमित, स्वास्थ्य जांच सभी विद्यार्थी विशेष ध्यान भविष्य में घुड़सवारी एवं तीरंदाजी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 64