धामोरी में विशाल नवरात्रि महोत्सव

schol-ad-1

 वाडेकर निवास पर होगा भव्य आयोजन 

 सभी माता रानी के भक्त पहुंचे धामोरी

 *आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेरनगर से 2 किलोमीटर दूर धामोरी ग्राम में आज वाडेकर परिवार द्वारा देवी माता मंदिर धामोरी नवरात्रि महोत्सव का भव्य महा प्रसादी एवं महा आरती का आयोजन किया गया है इस संबंध में राजकुमार धन श्री राजेश वाडेकर की ओर से यह भव्य आयोजन ग्राम धामोरी में किया गया है इस संबंध में बताया गया कि मां वैष्णो देवी मां काली देवी माता पार्वती भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना हवन पूजन कथा के साथ यह कार्यक्रम होगा कमेटी देवी माता मंदिर धामोरी नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं एवं माता देवी माता मंदिर की विशेषता यह है कि आज से 500 साल पहले श्री लुखयादेवजी बाबा को महाकाली ने साक्षात दर्शन देकर के स्वयं महाकाली ने अपने हाथ का खबर और तलवार देकर महाकाली शांत हो गई साक्षात महाकाली कलकत्ता से आई थी और दुष्टों का विनाश करने जा रही थी तो लुखया देव बाबा ने हाथ जोड़े तो तब से बाबा को प्रसन्न होकर बाबा के अंदर जो सवारी आने लगी वह डायरेक्ट बंगाल से चलकर आई हुई माता काली की सवारी थी तब से यहस्थान पूजनीय और इसकी स्थापना श्रीमती बकूबाई भक्ति नद्वारा सन् 1933 में धामोरी ग्राम में की गई थी इस संबंध में वाडेकर परिवार के डीआर वाडेकर रामजी वाडेकर साहेबराव वाडेकर सुरेश वाडेकर उमेश वाडेकर गितेंद्र वाडेकर किशन वाडेकर मारोति वाडेकर विट्ठल जी वाडेकर उकड्या जी वाडेकर मारोति जी वाडेकर देव राव जी वाडेकर संजय जी वाडेकर संदीप जी वाडेकर शैलेंद्र वाडेकर हर्ष वाडेकर यश वाडेकर राजकुमार वाडेकर आदित्य वाडेकर सुखदेव वाडेकर सुमित जिगर वाडे कर तोणीत वाडेकर प्रियांशु मोठी बाईलहान बाई भूमिका निकिता प्रियंका कल्याणी गगन तेजू लक्षिता धन श्री जानवी डक् सांग डुग्गू हेमंत एवं समस्त वाडेकर परिवार द्वारा यह आयोजन धामोरी ग्राम में किया जा रहा है आज भी क्षेत्र में बाबा साक्षात सफेद घोड़े पर सवार होकर आज भी साक्षात दर्शन देते हैं और आज भी महाकाली बाबा को दर्शन देने इस स्थान पर साक्षात आती है श्री शक्ति पीठ मां जगदंबा काली मां वैष्णो देवी मां स्थान पर विराजमान है वाडेकर परिवार ने सभी भक्त प्रेमियों से धामोरी पहुंचकर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!