स्वयंसेवक एवं सेविका ऐग्राम बरखेड़ा में साफ सफाई का दे रहा है संदेश

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

 

शासकीय महाविद्यालय आठनेर का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज पांचवा दिन हैं रासेयो के शिविर में परियोजना कार्य में स्वयं सेवकों एवम् स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम बरखेड़ में गलियों की साफ सफाई की नालियों में पड़ी गन्दगी साफ की साथ ही जिस स्थान पर नालियां नहीं हैं और गलियों से पानी बहता हैं वहां भी बंद नालियों की सफाई कर उसे खोला गया जिससे गली से पानी ना बह सके जागरुकता से संबंधित नारे लगाए गए हैंडपंप के आस पास की गंदगी को साफ किया पानी निकासी के लिए नाली बनाई गईं एवम् रैली के माध्यम से नौजवान आओ रे नौजवान गावो रे गीत गाया गया और परियोजना कार्य से वापस लौटकर वृक्षा रोपण किया गया और इसके पश्चात बौद्धिक चर्चा में आठनेर पंचायत के उपयंत्री श्री सचिन वास्केल भी उपस्थित हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयं सेवकों एवम् स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया नालियों से बहने वाले और शौचालय से निकलने वाले पानी में लिक्विड डालकर साफ किया जा सकता हैं हैंडपंप और अन्य स्थानों पर सोखता फीट गढ्ढा बनाया जाता हैं जिससे जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटो बनाए गए हैं जिसमें अपशिष्ट पदार्थों को डाला जाता हैं गोबर अलग डालते हैं, पन्नी पॉलिथीन अलग, सूखा कचरा अलग व कांच व रबर प्लास्टिक को अलग डाला जाता हैं जिसमें रासेयो के पुरुष इकाई प्रभारी डॉ दीवानसिंह बरिया एवम् महिला इकाई प्रभारी डॉ सरोज पाटिल और अन्य शैक्षणिक एवम् अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!