*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के प्रतिष्ठित सोनी परिवार एवं हितकारी ज्वेलर्स की संचालिका श्रीमती संगीता नरेंद्र कुमार सोनी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में आज उनके निज निवास कार्तिक हाउस में सभी इष्ट मित्रों ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी एवं जन्मोत्सव एवं रंगपंचमी की सभी ने रंग गुलाल लगाकर बधाई दी एवं मिठाई भी खिलाई और सभी ने श्रीमती संगीता नरेंद्र कुमार सोनी के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की ज्ञात रहेगी नगर के प्रतिष्ठित स्वर्णकार परिवार एवं सोने चांदी के आभूषण के निर्माण एवं व्यापार करने वाले शुरू से नगर के प्रतिष्ठित किसान एवं समाज में विभिन्न पदों पर रहने वाले राजनीतिक दल में प्रभावशाली पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सोमती बाई देवी राम जी सोनी के तृतीय पुत्र नरेंद्र कुमार जी सोनी की पुत्रवधू श्रीमती संगीता नरेंद्र कुमार सोनी जिनका आज जन्म उत्सव का कार्यक्रम कार्तिक हाउस में धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी इष्ट मित्र उनके चाहने वाले उनके निज निवास पहुंचे और उन्होंने श्रीमती संगीता नरेंद्र कुमार सोनी को उनके जन्मोत्सव एवं रंगपंचमी की ढेर सारी बधाइयां दी इस अवसर पर उनके
*बड़ी बेटी रानू हितेश सोनी* उन्होंने कहा कि मम्मी का जन्म है और आज रंगपंचमी भी है इससे हमारा उत्साह दुगना हो गया है हम हमारी मम्मी का जन्मोत्सव भी मनाएंगे और रंगपंचमी का कार्यक्रम भी हमारे लिए डबल खुशियां लेकर आया है वही उनकी छोटी
*बेटी डॉक्टर आयुषी पति* *डॉक्टर अमर सोनी इंदौर*
निवासी ने भी बताया कि मम्मी का जन्मोत्सव आज रंगपंचमी पर आया है जो बहुत सहयोग की बात है हमारे परिवार में डबल खुशी लेकर आया है
*पुत्र कार्तिक सोनी*
ने बताया कि मम्मी का जन्मोत्सव एवं रंगपंचमी का उत्सव दोनों धूमधाम से हमारे निज निवास पर मनाया जाएंगा श्रीमती संगीता नरेंद्र सोनी को सभी इष्ट मित्रों ने सामाजिक बंधुओं ने परिवार के सभी पारिवारिक लोगों ने उनके नाती नातनीन समृद्धि एवं समर्थ एवं रीशु सोनी इंदौर द्वारा भी उनकी नानी को बहुत-बहुत जन्मोत्सव की बधाइयां प्रेषित की है इस अवसर पर
*श्री नरेंद्र कुमार सोनी*
से हुई मुलाकात में उन्होंने बताया कि आज हमारे परिवार में मेरी धर्मपत्नी का जन्मोत्सव एवं रंगपंचमी का त्यौहार दोनों साथ है यह बहुत संयोग की बात है कि आज यह अवसर हमें प्राप्त हुआ है सभी परिजनों की इच्छा अनुसार यह जन्मोत्सव का कार्यक्रम कार्तिक हाउस में मनाया जाएगा एवं सभी परिजन इस जन्मोत्सव एवं रंगपंचमी के कार्यक्रम में हमारे निवास पर उपस्थित होंगे मैं मेरी पत्नी को उनके जन्म उत्सव पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि हमारी जोड़ी ऐसी ही बनी रहे एवं ईश्वर हमारी जोड़ी को सात जन्मो तक ऐसी ही बनाए रखें ऐसी मैं कामना करता हूं
Views Today: 2
Total Views: 50