मध्य प्रदेश कोटवार संघ के बैनर तले आज हड़ताल के तीसरे दिन भी धरना दे रहे है कोटवार परिवार

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

मध्य प्रदेश कोटवार संघ के बैनर तले आज जिला बैतूल के सभी कोटवार गण कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के सामने अपनी हड़ताल को सुचारू रखते हुए आज हड़ताल के तीसरे दिन भी पूरे जिले से पधारे सभी कोटवार भाई-बहन इस हड़ताल में शामिल हुए हैं उक्त जानकारी देते हुए कोटवार संघ परिवार के अध्यक्ष मधु सरनकर ने बताया कि तपती गर्मी में एवं आज जहां पूरे देश में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है सब अपने-अपने त्यौहार मनाने में मग्न हैं वही हमारा कोटवार परिवार यहां बैतूल में हड़ताल पर बैठा हुआ है हमारी 4 मांगों को जब तक सरकार नहीं मान लेती तब तक हम ऐसे ही हड़ताल करते रहेंगे क्योंकि यह रंग उत्सव का त्यौहार हमारे लिए अब मायने नहीं रख रहा है क्योंकि जब हमारी कोई सुनने वाला नहीं है तो आज हड़ताल के 3 दिन हो चुके हैं और हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है इससे हमें ऐसा लगता है कि अब हमारी हड़ताल कितने दिन चलती यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु आज इस चिलचिलाती धूप में एवं रंगों का त्योहार ना मनाते हुए आज हमारे सभी साथी गण जिसमे लोकेश पाटिल आमला अध्यक्ष विकास बामने गीता बाई पाटिल सुखवंती बाई पाटिल सावतरी बाई वामन कर एवं सभी जिले के कोटवार गंणतहसील एवं ब्लॉक स्तर से ग्राम स्तरों से आए सभी कोटवा साथी महिला पुरुष सभी इस हड़ताल में अपना योगदान दे रहे है एवं आज रंग उत्सव का इतना बड़ा त्यौहार ना मना कर आज हड़ताल पर बैठ रहे है सरकार ने हम लोगों के हित में सोचना चाहिए और हमें तुरंत हमारी मांगों को मानकर हमें संतुष्ट कर हमें भी रंग उत्सव मनाने का मौका सरकार ने देना था परंतु आज हड़ताल का तीसरा दिन हो गया है और आज हमें अभी तक कोई आश्वासन तक सरकार से नहीं मिला है हमारा पूरा कोटवार परिवार पूरे प्रदेश में हड़ताल पर है और उसी के इसमें हम भी यहां तीसरे दिन कलेक्टर परिसर के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष श्री सरनकरने सभी कोटवार भाइयों का मिल रहा सहयोग एवं इसने कोउन्होंने सराहा एवं कहा कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मेरे अध्यक्ष काल में मैं मेरे कोटवार भाइयों के लिए कुछ ऐसा करूं उन्हें जिंदगी जिंदगी तक कुछ मेरे नेतृत्व में उन्हें संघर्ष कर मिलेगा तो उनकी पीढ़ी अभी हमारा नाम लेगी मैं मेरे कोटवार भाइयों का जो मुझे सहयोग दे रहे है उनका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!