आठनेर नगरपरिषद के इन अधिकारियों एवंकर्मचारियों ने सफल संचालन कर संभाली मेले की कमान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ आठनेर का फागुन मेला

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* आठनेर नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष फागुन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें एमपी सहित महाराष्ट्र प्रांत की कई बड़ी बड़ी दुकान आठनेर के फागुन बाजार मेले में आती है एवं यह मेला जिले का सबसे बड़ा मेला जो प्रतिवर्ष आठनेर नगर परिषद के माध्यम से आयोजित किया जाता है एवं यह मेला प्रतिवर्ष लगता है मेला लगभग 1 सप्ताह से अधिक समय तक सुचारू रूप से शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न होता है इस वर्ष नगर परिषद की अध्यक्ष महोदय द्वारा एवं उपाध्यक्ष पार्षद गणों एवं सीएम साहब की उपस्थिति में 2 मार्च से इस मेले का विधिवत शुभारंभ कर यह मेले का सुचारू संचालन करने हेतु सीएमओ नगर परिषद आठनेर द्वारा अपने स्वयं हस्ताक्षर कर एक पत्र जारी कर इस मेले की बागडोर नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों को सौंपी गई थी जिसमें राजेश भीकोड़े मेला अधिकारी त्रिशाल जगताप दल प्रभारी गफ्फार काजी दल प्रभारी गुणवंत वागदरे दल प्रभारी दुर्गादास लोखंडे दल प्रभारी है फ़ैज़ अहमद दल प्रभारी बाबूराव बरडे दल प्रभारी इन 7 लोगों के साथ में 4/4अन्य कर्मचारी परिषद द्वारा इन्हें दिए गए थे इन्हें पेयजल व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था से लगाकर विद्युत व्यवस्था फायर ब्रिगेड शौचालय सहित संपूर्ण व्यवस्था हेतु पूरे मेले की कमान इंनदल प्रभारियों से लगाकर मेला अधिकारी के जुम्मे रखी गई थी इस संबंध में सीएमओ दिनेश कुमार तिवारी से दूरभाष पर हुई चर्चा के अनुसार उन्होंने बताया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों को मेला संचालन की बागडोर सौंपी गई थी उन्होंने अपने कुशल मार्गदर्शन एवं व्यवस्थित मेला संचालन करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी एवं सुचारू रूप से मेला शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाया इसके लिए नगर परिषद आठनेर के सभी कर्मचारी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं

Views Today: 4

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!