*_आठनेर मुकेश सोनी_*
जिले का सबसे बड़ा फागुन मेला जो आठनेर में 2 मार्च से 8 मार्च तक संचालित हो रहा है उसमें आठनेर पुलिस ने भी अपना बढ़-चढ़कर योगदान देकर पूरे मेले को पुलिस छावनी में बदल दिया है पल-पल पुलिस किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए संपूर्ण मेले में तैनात है वहीं पुलिस के दोनों तीनों वाहन मेले में ही मौजूद खड़े हुए हैं मेले में संपूर्ण शांति व्यवस्था के साथ मेला देर रात तक संचालित हो रहा है एवं पुलिस देर रात तक इस मेले में चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है इस संबंध में टीआई विजय राव महोर स्वयं इस मेले की कमान संभाली हुई है उनके साथ यह एएसआई श्रीपाल वहीद खान सुभाष मंडलोई महेश डडोरे जी कमल साहू आदि पुलिस जवानों की तैनाती पूरे मेले में की गई है वहीं आठनेर नगर रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री चांद शाह ने बताया कि नगर रक्षा समिति के सदस्य गण इस मेले में संपूर्ण शांति व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस को सहयोग कर रहे है पूरे मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं विजय राव महोर ने बताया कि मेला अल सुबह प्रारंभ हो जाता है और देर रात तक चलता है वही व्यापारी गण इसी मेले में विश्राम करते हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई क्षति ना हो इसलिए पुलिस रात भर इस मेले में ही गश्त करती है और पूरे नगर में भी गश्त कर रही है पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक-चौबंद बनी हुई है जिसको देखते हुए सभी व्यापारी गण मेले में दिनभर धंधा करके रात में आराम से विश्राम करते हैं क्योंकि पुलिस रात में भी पूरे मेले में गस्त कर रही है किसी भी असामाजिक तत्वों से निपटने एवं कोई भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से तैनात है