सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम सी एच ओ एवं सुपरवाइजरों की साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज ए एन एम सी एच ओ एवं सुपरवाइजर की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी ए एन एम एवं सी एच ओ एवं सुपरवाइजर रो द्वार इस बैठक में अपने द्वारा अपने क्षेत्रों में जो कार्य किए जा रहा है एवं जो साप्ताहिक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग में दी जाती है उनकी सारी रिपोर्ट इस बैठक में उन्होंने दी एवं सभी आज अपने सप्ताह भर की प्रगति रिपोर्ट लेकर इस बैठक में पहुंचे इस संबंध में

 

 *श्री* *आमरे जी* 

 

 

ने बताया कि प्रति सप्ताह यह बैठक आयोजित की जाती है एवं सारी रिपोर्ट मैदानी हमलों से एकत्र कर जिले को भेजी जाती है वहीं

 

 

 *ऋषभ चोवितकर* 

 

ने बताया कि प्रति सप्ताह यह बैठक संपन्न कर पूरे क्षेत्र में पंचायत वार जो स्थितियां रहती है गर्भवती महिलाओं एवं अन्य बीमारियों के संबंध में इन लोगों से जानकारी लेकर जिले को भेजी जाती है वही इस संबंध में आज दिनांक 4 मार्च2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर में सभी ए एन एम सी एच ओ एवं सुपरवाइजर रॉकी साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनमोल में एंट्री एच आई एम एस की रिपोर्ट में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए एमसीडी कार्यक्रम के तहत सीधे फार्म की एंट्री करने हेतु आभा आई 100% बनाने के निर्देश दिए गए अन्य सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए इस समीक्षा बैठक में श्री आर सी आर ए बी बी पी एम सी एम एवं सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे

Views Today: 2

Total Views: 286

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!