आठनेर मुकेश सोनी
नगर के वार्ड क्रमांक 8 का यह बायपास रोड बहुत ही चमत्कारी रोट है क्योंकि यह रोड आधा सीमेंट कंक्रीट का है और आधा डामरीकरण है यह रोड की विशेषता यह है कि यह पूरा बाय पास रोड कांग्रेश की नगर परिषद की सरकार में बनाया गया था परंतु कुछ तकनीकी खामियां होने से भाजपा की नगर परिषद में इस रोड पर डामरीकरण हो गया यह डामरीकरण भी बड़ा चमत्कारी है कहीं आधा कहीं पूरा पूरे रोड पर ऐसी ही स्थिति में दिखाई दे रहा है यह रोड नगर के नागदेव मंदिर सोसाइटी के पास से प्रारंभ होता है सरस्वती शिशु मंदिर के पास खत्म होता है इस बायपास से मुलताई जाने वाली मुख्य सड़क जुड़ती है आप वहीं पर इस रोट की खामियां देख सकते हैं यह रोड किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि आधा डामरीकरण है और आधा सीसी रोड है ऐसा रोड आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा परंतु आठनेर आइए और इस रोड को देखिए यह रोड ऐसी हालत में क्यों है आज तक किसी ने भी इस रोड की ओर ध्यान नहीं दिया इससे यह प्रतीत होता है कि तुम्हारी भी जयऔर हमारी भी जय
Views Today: 2
Total Views: 50