आठनेर मुकेश सोनी
आठनेर नगर परिषद द्वारा जैविक खाद का उपयोग करने के लिए किसानों से अपील कर ताप्ती झीरा कंपोस्ट खाद नगर परिषद आठनेर के तत्वाधान में जैविक खाद का वितरण दो रुपए प्रति किलो की दर से किसानों को किया जा रहा है इस संबंध में नगर परिषद के कर्मचारी गफ्फार का जी एवं आशीष गढेकर ने बताया कि नगर से एकत्र होने वाले कचरे को कचरा प्लांट पर ले जाकर परिषद के द्वारा प्रति दिवस गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग अलग कर खाद बनाने के लिए प्रति दिवस कार्य किया जाता है और आज परिषद किसानों को कम दर पर जैविक खाद उपलब्ध कराने में सक्षम है जिस भी किसान को जितना भी खास लगे ₹2 प्रति किलो के हिसाब से नगर परिषद में जैविक खाद खरीदी हेतु रसीद काटकर वह खाद खरीद सकते हैं जिस किसान को जैविक खाद लेना होगा परिषद में रसीद काटे एवं खाद ले सकते हैं इस संबंध में श्री काजी ने बताया कि कल नगर के पूर्व पार्षद राजेंद्र कालभोर द्वारा ₹350 का खाद खरीदा गया इस संबंध में और भी कई किसानों ने बताया कि खाद अच्छा है एवं हम भी बहुत जल्दी परिषद से एक खाद खरीद कर सब्जी वाले खेत में डालेंगे जिससे सब्जी की उपज अच्छी बनी रहेगी ज्ञात रहे कि इस खाद से नगर परिषद को राजस्व की आवक होगी
Views Today: 2
Total Views: 40