Viral Video | मध्यप्रदेश: बरसात- तूफान को भी बरातियों ने दी मात, तेज बारिश में निकली तिरपाल वाली बारात-वीडियो

schol-ad-1

(Image-Youtube)

(Image-Youtube)

नई दिल्ली: कहते है ना जब हौसला बुलंद हो तो आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।  कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां मामूली बारिश को देखकर भीगने के डर से हम अपने घर के बाहर भी नहीं निकलते, वही मध्य प्रदेश में जो हुआ है वह सबको चौंकाने वाला है। दरअसल यहां तेज बारिश से भी लोग नहीं रुके बल्कि तेज बारिश में भी तिरपाल के अंदर बाराती जा रहे है। इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी चौंका रहा है। 

यह भी पढ़ें

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग नाचते बड़े जोरो शोरों से नाचते हुए नजर आ रहे है। जैसा की हम सब जानते है बिन बारातियों के शादी फीकी लगती है। वहीं मध्यप्रदेश में एक अनोखा ही नजारा देखने को मिला जहां तेज बारिश में भी बाराती जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। अक्सर बारिश को देखते हुए शादी- ब्याह के कार्यक्रम में परेशानी आती है इसी कारण शादी की रस्मों में भी डिले हो जाता है।

 

मौसम की मार के आगे हर कोई बेबस नजर आता है वहीं मध्यप्रदेश में निकली इस बारात में कुछ अलग ही देखने को मिला। तेज मूसलाधार बारिश में भी बारातियों ने जोश कम नहीं होने दिया और तिरपाल ओढ़ कर जमकर नाचते- गाते बारात निकाली। 

Views Today: 6

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!