[ad_1]
Hindi NewsLocalMpKhandwaThe Poor Man Said To The Girl Playing In The Courtyard Your Father Has Gone Missing, Let’s Find It, Rape By Taking Home; Mother Understood In Gestureखंडवा3 घंटे पहलेकॉपी लिंकखंडवा के आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र में एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय नाबालिक मूकबधिर है, वह घर के आंगन में खेल रही थी। तब पिता की उम्र का दरिंदा आया और बोला- तुम्हारे पापा कहीं गुम हो गए है, मेरे साथ उन्हें ढूंढ़ने चलों। हाथ पकड़कर ले जाने लगा और थोड़ी दूर जाकर अपने घर ले गया। बंद कमरे में नाबालिक से दुष्कर्म किया।नाबालिक रोते हुए घर पहुंची तो मां को देखते ही आंचल में लिपट गई। मां को इशारों में बताया कि उसके साथ खोटा काम हुआ है। मां ने गांव में घूमकर पिता को ढूंढा और बेटी के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी। इस बीच भतीजा आ गया, उसने डायल 100 को सूचना दी। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर पुलिस चौकी रोशनी ले जाया गया, पुलिस थाना खालवा पर मामला दर्ज हुआ।मौके पर पहुंचे एसपी, त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिएमूकबधिर नाबालिक से रेप का यह गंभीर मामला था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेकसिंह और अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस चौकी रोशनी पहुंची। परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। बच्ची की हालत बिगड़ गई थी, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा पर भर्ती कराया।दो साल पहले छोड़कर चली गई पत्नीखालवा पुलिस थाना टीआई परसराम डावर ने बताया आरोपी कलीराम पिता श्यामलाल कोरकू, उम्र 48 निवासी गांव टिगरिया को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशेड़ी है। मूकबधिर नाबालिक को वह अपने घर ले गया था। जहां बंद कमरे में उसने नाबालिक से ज्यादती की। नाबालिक के पिता गांव में हो रही बैलगाड़ी दौड़ में गए हुए थे। दो साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। घर में वह अकेला रहता था।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 72