अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को सिविल लाइन थाने के वाहर दो पक्ष आपड़ में भिड़ गए और मारपीट करने लगे जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनको न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें लड़की की तस्तयाबी के बाद थाने से बाहर लड़की को ले जाने की बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर धारा १५१ की कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। लड़की और लड़का दोनों बालिग होने के चलते दोनों ने मेरिज के कागजात उपलब्ध कराए तथा वकील की मौजुदगी में थाने तस्तयाब हुए थे। जिसके बाद लड़की की ओर से २७ फरवरी को दोनों की शादी करने की बात कही गई, जिसमें लड़की ने भी अपनी सहमति दी। थाने से बाहर जाते वक्त लड़के पक्ष के लोग लड़की को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में एक पक्ष के शेलेन्द्र पिता लखनलाल उम्र ४४ साल निवासी फारेस्ट कालोनी, मौसम पिता शैलेन्द्र, आनंद पिता जयलाल निवासी खातेगांव, जितेन्द्र पिता बनवारी लाल जिला खंडवा वर्तमान निवासी रेहटा, संदीप पिता परसराम बघेल बैरागढ और दूसरे पक्ष के गणेश पिता रामशंकर गेहलोत उम्र २० साल निवासी फारेस्ट कालोनी, रामशंकर पिता बाबूलाल गेहलोत निवासी फारेस्ट कालोनी ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामाला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Views Today: 2
Total Views: 274