कथा के समापन पर आज होगा विशाल भंडारा

 

अनोखा तीर, हरदा। हनुमान गढ़ी, हनुमान मन्दिर, रातातलाई पचोला पहाड़ी पर षष्टम दिवस में भिलट देव कथा, युग प्रवर्तक संत गुलाबदास महाराज के मुखारबिन्द से की जाएगी। पूर्व मंत्री कमल पटेल के सहयोग से आयोजन में विशाल जन समूह ने कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लिया। आज प्रात 10 से 12 बजे तक पचोला पहाड़ी पर भिलट देव कथा होगी। आज 12 बजे पचोला पहाड़ी पर विशाल भंडारा होगा।

Views Today: 6

Total Views: 526

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!