–कमल युवा खेल महोत्सव अंतर्गत हुई खो-खो प्रतियोगिता
अनोखा तीर, हरदा। कमल युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत आज ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की टीम उपस्थित रही। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा एवं तृतीय स्थान सनफ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा एवं चतुर्थ स्थान पर होली फेथ स्कूल हरदा की टीम रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान होली फेथ स्कूल, द्वितीय स्थान सनफ्लावर हायर सेकेंडरी एवं तृतीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ व चतुर्थ स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की टीम रही। आज विकासखंड स्तर की चार टीम का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हरदा खिरकिया व टिमरनी ब्लाक की चार-चार टीम भाग लेंगी। फाइनल के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा उपस्थित रहे। आज प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला, मंडल अध्यक्ष नितेश बादर, जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक भीमसिंह विशेला, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कोच मोनिका मेहता, रामनिवास जाट, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विक्रांत अग्रवाल, बसंत राजपूत, नीरज लाठी, गोविंद डूडी, विनोद गुर्जर खो खो प्रतियोगिता के संयोजक भूपेंद्र तोमर, कन्हैयालाल विश्नोई, विष्णु गोदारा, सौरभ तिवारी, निखिल चंद्रवंशी, सचिन बरकड़े, आयूष उइके, नितिन रामकुचे, पूजा विश्नोई आदि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 280