वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक सहमती, सौंपा ज्ञापन

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में प्रधानमंत्री कार्यालय  और संसदीय संयुक्त समिति के नाम ज्ञापन सांैपा। ज्ञापन में बताया गया कि वक्फ वोर्ड के संशोधन  विधेयक 2024 पर अपने सुझाव देते हुए संशोधन में अपनी सहमति दी गई है। जिसमे बताया गया की यह प्रस्ताव समाज और राष्ट्र सहित पूरे विश्व के लिए जरूरी है। क्योंकी वर्तमान में  सम्पत्ति के दुरूपयोग के चलते आतंकवादी गतिविधि, जिहादियों और राष्ट्र धर्म के शत्रुओ को धन की मदद मिलती है। यह सम्पत्ति देश के अस्पताल, गोशाला, स्कूल, न्यायालय, सुरक्षा,  नारी शक्ती और समाज के वंचित वर्ग के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। देश में अनाथ आश्रम  जैसे संस्थान है जिन्हे जमीन की आवश्कता है उन्हे यह समप्ति दी जानी चाहिए ।  इस विषय को लेकर वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का समर्थन किया गया। इस दौरान अखिल भारत हिन्दू क्रांति सेना एवं सर्व हिन्दू समाज के शुभम यादव, एडवोकेट अमित केतवास, लोकेश विश्नोई,  अरविंद  सौदे, राजकुमार मेश्राम, ललीत जाट, रेवा राठौर, सौरव यादव, मनोज केतवास, अनिल गीते, देवेन्द्र धनगर  एवं सभी हिंदू समाज के द्वारा समर्थन दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 272

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!