बजाज पल्सर टीम ने जीता…

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सेमी फाइनल मुकाबला जो की बजाज पल्सर 11 एवं श्री जम्भ 11 के बीच हुआ। जिसमें बजाज पल्सर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 108 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री जम्भ 11 ने मात्रा 94 रन ही बना पाई, जिसके मन ऑफ द मैच बजाज पल्सर के अभिसेक जाट रहे। फाइनल मुकाबला बजाज पल्सर 11 एवं अंकित 11 टिमरनी के बीच हुआ, जिसमें बजाज पल्सर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 91 रनो का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित 11 टिमरनी 86 रन ही बना पाई और बजाज पल्सर 11 ने फाइनल मुकाबला 05 रनो से जीत लिया। जिसके मैन ऑफ द मैच अभिषेक जाट ही रहे। बजाज पल्सर 11 के कप्तान गोपाल तिवारी, हरिओम राजपूत, दीपक राजपूत, यूनुस खान, विजय मंडलोई, आशीष मेहरा, विशाल सूरमा एवं टीम के सभी खिलाड़ी, शुभम शर्मा, अमित शर्मा, मोहित, प्रित सलूजा, रहीम ख़ान, विष्णु बघेला, भूरा, अम्मू ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बजाज पल्सर 11 के आनर सुरेश बिधानी ने टीम के सभी प्लेयर को शुभकामनाएं प्रेषित की है। सुरजीत बजाज, पूनम सुजुकी, सुरजीत ऐथर ईवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई दी हैं।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!