अनोखा तीर, हरदा। जिले की खिरकिया तहसील के किसान विजय यादव की बेटी प्रियल का चयन एमपीपीएससी में हुआ है। यह परीक्षा उत्तीर्ण कर वह डिप्टी कलेक्टर बनी है। प्रियल का चयन साल 2019 में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार एवं 2020 में असिस्टेंट कमिश्नर सहकारी विभाग के पद पर हुआ था। प्रियल खिरकिया के किसान विजय यादव की बेटी है, जो इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। प्रियल यादव डिप्टी कलेक्टर पद पर चुने जाने पर बेहद उत्साहित हैं। प्रियल का बचपन से सपना था कि वे प्रशासनिक सेवा में जाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करें, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 2018 से सिविल सर्विसेस परिक्षा के लिए तैयारी शुरू की थी। प्रियल से इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया था कि डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार का पद क्यों छोड़ना चाह रही हैं आप, प्रियल का जबाव था कि बचपन से मेरा सपना और पसंद डिप्टी कलेक्टर बनना रहा है, प्रियल इंदौर में महिलाओं के धारिणी नाम से एनजीओ चलाती हैं। जिसमें में वे निराश्रित बच्चों के लिए काम करती हैं। प्रियल ने के पिता विजय यादव का कहना है कि वे सिर्फ मैट्रिक तक पढ़े हैं, लेकिन उनकी बिटिया ने परिवार और हरदा जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। वहीं प्रियल यादव की मां संगीता यादव ने कहा कि वे मात्र दसवीं क्लास तक ही पढ़ी हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भले ही मैं खुद ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सकीं, लेकिन अपनी बेटी को पढ़ा लिखाकर आगे बढाऊंगी। आज उनकी बेटी पूरे प्रदेश की टॉपर लिस्ट में शामिल है।
Views Today: 2
Total Views: 140