खंडवा

अ.वि. गायत्री परिवार महिला मंडल खण्डवा की नई पहल

ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा के घाटों पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

खंडवा- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ओम्कारेश्वर वेदमाता गायत्री ट्रस्ट के बैनर तले नारी जागरण सम्मेलन का कार्यक्रम ओम्कारेश्वर गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित हुआ। रश्मि सोनी ने बताया कि कई जिलों के शहरों व गांवों में जनजागरूकता के कार्य गायत्री परिवार कर रहा है। आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। अधिकमास में महिला सम्मेलन में कार्यक्रम का प्रारम्भ नर्मदा के किनारे 24 बार गायत्री मंत्र की साधना 108 बहनों के द्वारा की गई। उसके पश्चात नर्मदा के घाट को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सभी ने सफाई की व लोगों को यह संदेश दिया की अधिकमास का पुण्य स्नान से कहीं अधिक नर्मदा के किनारे कूड़े, गन्दगी न करके उसे स्वच्छ रखने में मिलेगा। घाटों पर गायत्री परिवार के द्वारा सेवा कार्य कर मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

घाटों पर सेवा कार्य खण्डवा व भोंगावा इनपुन, नरलाय, बांगड़दा, भेरुखेड़ा, दियानतपुरा आदि गांवों की प्रमुख कार्यकर्ता 108 मातृशक्ति बहनों की टीम ने किया। डॉ सोहन गुर्जर ने बहनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी अपने हिस्से का युग निर्माण करे। इस दौरान सभी ने संकल्प लिए कि 2026 वन्दनीय माताजी के जन्मशताब्दी स्वर्ण जयंती तक कार्यक्रमों की साधना की श्रृंखला सतत चले। उपजोंन प्रभारी पन्नालाल बिरला  के द्वारा बहनो को शांतिकुंज का विशेष सन्देश दिया गया। गायत्री महिला मंडल खण्डवा का सराहनीय प्रयास रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker