धनिया राजा गोरा रानी पानी पर निकले लगी लगन

schol-ad-1
आज भाटी परिवार रोकेगा रथ रविवार रात्रि में क्षेत्र के मंडल देंगे शानदार प्रस्तुति
सोमवार को होगी गोरा रानी की विदाई
सोडलपुर- ग्राम की इंदिरा कॉलोनी में  गयाजी छलोत्रे के निवास पर पिछले 9 दिनों से चल रहे गणगौर उत्सव में शनिवार को गोरा रानी  धनिया राजा के साथ पानी पर निकली जो इंदिरा कॉलोनी से रहटगांव रोड माली मोहल्ला होते हुए गुठान  मोहल्ले में  पहुंची   जहां पर दोनों की लगन पंडित के द्वारा लगाई गई रविवार को जगदीश भाटी परिवार के द्वारा रथ रोका जा रहा है जिसके चलते सोमवार को गोरा रानी धनिया राजा के साथ विदा होगी उपसरपंच गजेंद्र भाटी ने बताया कि रविवार रात्रि में क्षेत्र के प्रसिद्ध आमंत्रित मंडल रात भर शानदार प्रस्तुतियां सजे पंडाल में देंगे सोमवार को छलोत्रे परिवार और भाटी परिवार के द्वारा माता रानी की विदाई दी जाएगी

Views Today: 2

Total Views: 20

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!