मंच पर एकजुटता का ढोंग कर रहे थे कांग्रेसी,
केके यदुवंशी, सिवनी मालवा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में कहा भाजपा के राज में थोड़ी दाल काली नहीं है पूरी काली है उन्होंने कहा कि नौजवान बेरोजगार है शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर है आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता डॉक्टर और कुछ दिन पहले वकील हड़ताल पर थे भाजपा के शासन पूरी तरह से नागरिक परेशान है भाजपा के राज्य में थोड़ी दाल काली नहीं है पूरी है उन्होंने कहां की लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। सरकार का कोई ध्यान नहीं है पत्रकार वार्ता के बाद शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया सभा में कांग्रेसी एकजुटता होने का ढोंग कर रहे थे । जनता के बीच पहुंचे कहां गैस की टंकी,₹500 और महिलाओं को 1500 रुपये सहित कई घोषणाओं का एलान कर दिया. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा विधानसभा सीट पर आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए नागरिकों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. इसके अलावा, 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और बेरोजगारों को रोजगार भी दिया जाएगा, हमारी सरकार बनी तो रोजगार देंगे पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभा कर चुनाव अभियान की शुरूआत की।

Views Today: 2
Total Views: 56