अनोखा तीर, हरदा। जाट समाज द्वारा भोपाल में 14 मई को जाट महाकुंभ का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से सामाजिक बंधु उपस्थित होंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने सभी जाट बंधुओं से महाकुंभ में शामिल होने की बात कही। इस हेतु विभिन्न समितियां बनाई गई। बैठक में फिल्मी कलाकार, ओलंपिक खिलाड़ी, राजनेता, समाज के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर जगदीश पटेल ढाणी, रामदीन पटेल आदमपुर, प्रहलाद पटेल, प्रेमनारायण भारी, बलराम खोजा, जगदीश पटेल जुगरिया, रामविलास टिकेट, कमल बास्ट, रामेश्वर गोरा, ओमप्रकाश खेरवा, रामनिवास घासल, विनय पटेल, रामनिवास जाट माली, राजेश कमेडीया, राजा बास्ट, शिवरतन पटेल, राधेश्याम मातवा, हेमराज जलावाड़ा, कैलाश बरड, युवा समिति के अध्यक्ष राजू रिणवा, सुदीप बेड़ा, विजय जेवल्या, धर्मेंद्र जाजड़ा, संतोष जाणी, दीपक सारण, कन्हैयालाल भारी, अनिल डूडी, नंदू डूडी, शेखर कबानिया, आदि उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 44