अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित छात्रावास की वार्डन सीमा निराला, मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। वार्डन सीमा निराला ने भी हर वर्ग की महिलाओं के लिए उनके हक व अधिकारों के लिए संविधान में नियम बनाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़कियों का पढ़ना और आगे बढ़ना लड़कों की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि लड़के केवल एक कुल का सम्मान बढ़ाते हैं, जबकि लड़कियां दो-दो कुल के परिवारों का सम्मान बढ़ाने के साथ देश का गौरव बनती है। कार्यक्रम के समापन पर भोजन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में बालक छात्रावास के वार्डन पुरुषोत्तम सिंह राठौर, राजेश काजले, राधाबाई, अनीता राजपूत, प्रमिला काजवे आदि भी उपस्थित थे। अंत में बालिका छात्रावास की छात्रा दीपांशु परते ने आभार ज्ञापित किया।
Views Today: 4
Total Views: 28