अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सेंट मेरी स्कूल के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभाविप के नगर सह मंत्री दीपेश चौबे ने बताया कि विद्यालय में एनसीईआरटी द्वारा संचालित पाठ्यपुस्तक का कक्षावार एवं विषयवार संचालन हो, स्कूल में बैग पॉलिसी 2020 जारी कर विद्यार्थियों के लिए कक्षा के कक्ष में बैग के वजन का चार्ट प्रदर्शित होना चाहिए। विद्यालय में बीएड शिक्षक होने की मांग की है। विद्यालय में निजी प्रकाशकों की पुस्तक संचालित की जा रही हैं, जिससे पालकों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा हैं। ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के अंदर सेंट मेरी स्कूल ने कमियां दूर नहीं की उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय विभाग संयोजक भूपेंद्र तोमर, जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे, सुमित नीलेश, पवन, विजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!