अनोखा तीर, हरदा। शा प्रथमिक शाला में कक्षा पांचवी के बच्चों को विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधान पाठक प्रीति सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व रिटायर शिक्षक शैलेन्द्र बांके व श्रीमती सरला बांके ने सभी बच्चों को पानी पिने की वाटल दी। हरदा सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ लेव असिस्टेंट रानी राठौर ने सभी स्कूली बच्चों को जामेट्री बॉक्स गिफ्ट किए। इस मौके पर उड़ा के समाज सेवक गरीबदास व शिक्षिका स्वर्णलता शर्मा, पूजा मेंडम अतिथि शिक्षक राहुल पंडित उपस्थित रहे। सभी शिक्षको ने विदाई दी और आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
————————
Views Today: 2
Total Views: 28