सोनतलाई मेन नहर पर अवैध हेडप, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रबी, खरीफ हो या ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का सीजन हर बार नहरों में पानी आने न आने की शिकायत आम है। कई स्थानों पर नहर में अवैध रूप हेडप बनाकर पानी रोकने का चलन भी सिंचाई में बड़ी समस्या है। इससे टेल क्षेत्र के किसानों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है। वहीं पानी के दबाव में नहर आदि फूटने के भी मामले सामने आते हैं। यह अलग बात है कि नहरों की मानीटरिंग करने वाले अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। कुछ ऐसी ही शिकायत सोनतलाई मेन नहर पर सामने आ रही है। आसपास के किसानों ने बताया कि कुछ लोगों ने मेन नहर पर हेडप बनाकर यहां पानी रोक लिया है। इससे टेल क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। इस बारे में लोगों ने विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नहर विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ आकर यहां बने ऐसे हेडपों को तुड़वाए। ताकि टेल क्षेत्र में सूखती फसल को पानी मिल सके।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!