इंदौर हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रामनवमी के दिन इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे पर कांग्रेस ने दुख जताया। जिला कांग्रेस ने घंटाघर पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर 2 मिनिट का मौन रखकर हादसे में जान गवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि हादसे में अब तक 6 लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही यह भी अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार किसी न किसी दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की घटनाएं हो रही हैं। यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन है। श्रद्धांजलि के दौरान अशोक नेगी, गोविंद व्यास, केदार सिरोही, उत्तम तेनगुरिया, गगन अग्रवाल, अजय राजपूत, सुप्रिया पटेल, रजवंती लखौरे, बाहिता बबीता सोनकर, वंदना पाटिल, राधिका शेखावत, अशोक पटेल, मुजाहिद अली, नितिन पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Views Today: 2

Total Views: 24

Leave a Reply

error: Content is protected !!