*आठनेर मुकेश सोनी*
साहू परिवार द्वारा थाना साईं खेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज 15 मार्च 2023 प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण एवं ग्राम देवताओं की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया इस संबंध में प्राप्त जानकारी देते हुए पाकेश राहुल रविंद्र प्रवीण शिवम पुनीत प्रशांत नवनीत आशु एवं समस्त साहू परिवार द्वारा बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा कावाचन पंडित अशोक शर्मा जी जगदीश मंदिर मुलताई वाले के मुखारविंद से आज से प्रारंभ की गई है एवं यह भागवत कथा 15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी 21 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन हमारे निज निवास पर किया गया है इस संबंध में श्रीमती रामदुलारी भाई शिवदीन साहू आशा भाई जगदीश साहू द्वारका बाई राम प्रसाद साहू संगीता बाई शिव शंकर साहू प्रेमलता शिव किशोर साहू द्वारा सभी से इस भागवत कथा में प्रति दिवस उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण करने की अपील करते हुए कहा है कि आप इस भागवत कथा में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है
Views Today: 6
Total Views: 336