
दादा दादी नानी नानाजी मोसी
*मामा सहित इष्ट मित्रों ने दी* *बधाई दीर्घायु का दीया* *आशीर्वाद**
*मुकेश सोनी आठनेर*
आठनेर नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारी आशीष गडेकर के पुत्र वेदाश का प्रथम जन्म उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर वेदाश के दादा शिवपाल गडेकर दादी ललिता गडेकर पापा आशीष गडेकर मम्मी सलोनी गडेकर चाचा रोहित गडेकर नानी इंदिरा सोलंकी नाना मंगल सोलंकी मौसी साक्षी रिया रोशनी सहित नगर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सोनी श्रीमती सीमा सोनी आयुषी सोनी ओम प्रकाश सोनी यश सोनी हेमंत नामदेव सुभाष सोलंकी सहित सभी इष्ट मित्रों ने मास्टर वेदांश को उनके प्रथम जन्मदिवस पर बधाई दी एवं वेदाश के दीर्घायु होने की सभी ने कामना की

Views Today: 2
Total Views: 82

