जिला पंचायत सदस्य राम चरण इरपाचे द्वाराट्यूबेल का स्विच दबाकर ट्यूबेल किया प्रारंभ चार घाटी पहुंचा पानी खुश हुए ग्रामवासी

 

 

 _आठनेर मुकेश सोनी_ 

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत खेरवाड़ा के ग्राम चार घाटी में ट्यूबेल से पाइप लाइन डालकर चारघाटी पानी पहुंचाने का जो जिला पंचायत सदस्य राम चरण इरपाचे द्वारा प्रयास किया गया था उस प्रयास को आज चार घाटी वासियों के द्वार तक पीने का पानी पहुंचाया इस संबंध में चार घाटी के गुलाब धुर्वे भीमराव धुर्वे ने बताया कि रामचरण इरपाचे जी जब जनपद पंचायत के अध्यक्ष थे तब उन्होंने यह बोर स्वीकृत करवाया था जिसमें आज मोटर डालकर एवं पूरी प्रक्रिया के साथ उनके कर कमलों से उन्होंने इस ट्यूबवेल की मोटर का स्विच दबाकर हम चार घाटी वासियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है इस संबंध में उपस्थित जनसमुदाय एवं खेरवाड़ा और चारघाटी वासियों को संबोधित करते हुए

 

 जिला पंचायत _सदस्यरामचरण इरपाचे_ 

 

ने बताया गया कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र की सभी पंचायतों में मैं स्वयं जा जाकर पेयजल की समस्या का तुरंत निराकरण विभागीय अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर एवं पंचायतों के सचिवों से सरपंच से जनपद सदस्यों से हमेशा पूछ कर जो भी समस्या आ रही है क्योंकि आने वाला समय गर्मी का है और हमारी बहने पानी के लिए इधर-उधर ना भटके इसलिए प्रत्येक घरों में नल से पानी पीने का सभी परिवार को मिले इसीलिए मैं सारे प्रयास कर रहा हूं इस अवसर पर

 

 _मध्य प्रदेश बिरसा मुंडा क्रांति_ दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कवड़े

 

 

ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि पेयजल हमारी मूलभूत सुविधा है हमें यह सुविधा सरकार से तुरंत मिलना चाहिए परंतु कुछ ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो जाती है कि चार घाटी जैसे गांव आज भी पेयजल व्यवस्था के लिए परेशान हैं इसलिए समय रहते गर्मी प्रारंभ होने के पहले चार घाटी वासियों को माननीय हमारे बड़े भाई रामचरण जी इरपाचे जी द्वारा ट्यूबेल की स्विच दबाकर जो पीने का पानी हमारे घरों तक पहुंचाया है हम उनके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हैं इस अवसर पर ग्राम के गुलाब धुर्वे भीमराव धुर्वे पूर्व जनपद सदस्य दिनेश ईवने निलेश धुर्वे मोंगिया कुमरे भगत बाबा धुगरी सहित सैकड़ों माता बहने इस कार्यक्रम में उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

बांग्लादेश में हिंसा रोककर महाशक्ति का आभास कराएं भारत – स्वामी सूर्यदेव महाराज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन संत-महात्मा, मठ-मंदिर पुजारी व समाज प्रमुखों ने की अगुवाई, हजारों सनातनी हुए शामिल

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!