आज मनाया जाएगा होली पर्व शाम 7:00 होली का होगा दहन

schol-ad-1

 

 *सोमवार 6 मार्च 4:45 से* *मंगलवार 7 मार्च 4:45 तक* *रहेगी हुतासमी पूर्णिमा गोधनी* *बेला के बाद होलिका* *दहन होता है* *इसलिए सोमवार रात में ही* *होलिका दहन का शुभ* *मुहूर्त** है* 

 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

नगर में होलिका दहन आज सोमवार 6 मार्च को शाम 7:00 बजे होगा इस संबंध में बाजार चौक होली समिति के संतोष जगताप राठौर सर रोहित नामदेव राजकुमार नामदेव एवं समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि होलिका दहन का पर्व बाजार चौक में सोमवार रात 8:00 बजे से होलिका दहन कर मनाया जाएगा इस संबंध में संतोष जगताप ने बताया कि सोमवार को होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त होने से होलिका दहन रात 8:00 बजे होगा एवं उसके बाद रात 9:00 बजे से फाग गायन का कार्यक्रम बाजार चौक में होगा इस संबंध में श्री जगताप ने बताया कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त सोमवार होने से फाग मंडली को सोमवार रात 9:00 बजे से बाजार चौक में फाग गाने के लिए बुलाया गया है

 

 

 *क्या कहते हैं पंडित जी*

इस संबंध में देवी मंदिर आठनेर के मुख्य पुजारी श्री मनोज जोशी से पूछने पर उन्होंने बताया कि सोमवार 6 मार्च को हुतासमी पूर्णिमा है एवं पूर्णिमा सोमवार 4:45 से प्रारंभ होगी एवं मंगलवार 4:45 तक रहेगी परंतु होलिका दहन गोधनी बेला के बाद रात में ही होलिका दहन होता है इसलिए सोमवार 6 मार्च को ही पूर्णिमा एवं गोधनी बेला के शुभ मुहूर्त के बाद होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त है और इसीलिए सोमवार को होलिका दहन होगा इस संबंध में नगर में सभी मंडलहोलिका दहन सोमवार को ही करें तो अच्छा रहेगा

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!