हीरालाल ने छुड़वाया हीरालाल का अनशन

schol-ad-1

 

 

 

 *खुश हुआ परिवार क्या* 

 *हीरालाल को अब पट्टा देगी* *सरकार*

 *आठनेर मुकेश सोनी* 24 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठे खापा निवासी हीरालाल पातुल कर कि आज भूख हड़ताल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल जी सोनारे द्वारा जूस पिलाकर खत्म की गई इस अवसर पर कांग्रेश के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता गन ग्राम खापा में पहुंचकर हीरालाल के भूख हड़ताल स्थल पर सभी ने एकजुट होकर हीरालाल को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई इस मौके पर सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गन तहसील आकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा एवं उन्होंने कहा कि हीरालाल को पट्टा मिले एवं यह हड़ताल खत्म कर हम उसे भूख हड़ताल से उठाते हैं वही खापा ग्राम के धर्मेंद्र खाकरे ने बताया कि सभी कांग्रेश के वरिष्ठ जनों की रायशुमारी एवं उनकी बातों को मानते हुए अब यह लड़ाई सिर्फ हीरालाल कि नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी की है पूरी कांग्रेस पार्टी एक होकर यह लड़ाई को लड़ेगी अब देखना यह है कि हीरालाल को कितनी जल्दी बट्टा प्रशासन देता है या नहीं या आने वाला समय बताएगा *क्या कहते हैं अधिकारी* मुझे अभी अभी पता लगा है कि हीरालाल जी द्वारा भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई है मैं उन्हें बधाई देता हूं और यह बताता हूं कि पीएम आवास की जो किस्त है उनका जैसे भी भवन निर्माण प्रारंभ होगा सबसे पहले उन्हें प्राथमिकता के तौर पर उनकी शेष किस्त दे दी जाएगी

 

 *श्री *के पी राजोरिया* *मुख्य* *कार्यपालन* *अधिकारी* *जनपद पंचायत** *आठनेर* 

मुझे आज एक ज्ञापन के माध्यम से एवं मीडिया के माध्यम से पता चला है कि हीरालाल जी द्वारा अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई है उन्हें बधाई हो मैं उन्हें पट्टा तुरंत मिले ऐसी व्यवस्था करवाता हूं एवं उन्हें जल्द से जल्द हम पट्टा दिलवा एंगे

श्री *बैद्यनाथ वासनिक* *तहसीलदार आठनेर*

Views Today: 2

Total Views: 104

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!