दैनिक अनोखा तीर हरदा- हम हरदा वासियों के लिए गर्व की बात हैं
फेमस स्टील वाले हमारे प्रिय चाचा हाजी बाबू सेठ जो कि 11 अगस्त को हरदा से अपनी पत्नी बिलकिस गौरी और अपनी दो भतीजी नाज गौरी और शामिया गौरी के साथ रवाना हुए थे, इन्होंने मुकद्दस खानऐ काबा के सामने 15 अगस्त को तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया कर हम हरदा वालों का दिल जीत लिया।
मंगलमय यात्रा की शुभकामना
Views Today: 2
Total Views: 44