ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल एवं चंबल संभाग के जिलों तथा बैतूल, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट एवं सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका व्यक्त की है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
24 घंटों में दर्ज की गई बारिश (मिमी में)
रायसेन 81.6, मंडला 50.3, भोपाल 42.7, धार 23.1, गुना 22.6, रतलाम 22.0, रीवा 18.8, खंडवा 17.4, सतना 14.0, उज्जैन 13.0, खजुराहो 10.4, सीधी 9.4, दतिया 9.4, ग्वालियर 8.8, उमरिया 7.2, इंदौर 5.7, मलाजखंड 5.2, नौगांव 5.2, खरगौन 3.6, बैतूल 3.2, सागर 2.6, जबलपुर 2.4, नरसिंहपुर 2.0, नर्मदापुरम 1.0, छिंदवाड़ा 1.0 और सिवनी 0.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
विस्तार
मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे बारिश जारी है। सोमवार को इंदौर, रीवा, सागर, जबलपुर, चंबल, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते शाजापुर, शिवपुरी के कई क्षेत्रों में जलभराव की खबरे हैं। शाजापुर में नदी-नाले उफान पर होने की वजह से कलेक्टर ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नालों को पार करने के लिए प्रशासन की तरफ से एक नाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार न करें। शिवपुरी में बीते तीन दिन से जारी बारिश के चलते मड़ीखेड़ा डैम का जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते सोमवार सुबह डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल एवं चंबल संभाग के जिलों तथा बैतूल, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट एवं सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका व्यक्त की है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
24 घंटों में दर्ज की गई बारिश (मिमी में)
रायसेन 81.6, मंडला 50.3, भोपाल 42.7, धार 23.1, गुना 22.6, रतलाम 22.0, रीवा 18.8, खंडवा 17.4, सतना 14.0, उज्जैन 13.0, खजुराहो 10.4, सीधी 9.4, दतिया 9.4, ग्वालियर 8.8, उमरिया 7.2, इंदौर 5.7, मलाजखंड 5.2, नौगांव 5.2, खरगौन 3.6, बैतूल 3.2, सागर 2.6, जबलपुर 2.4, नरसिंहपुर 2.0, नर्मदापुरम 1.0, छिंदवाड़ा 1.0 और सिवनी 0.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।