ट्विटर के माध्यम से किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का उद्धव ठाकरे पर तंज

schol-ad-1

कमल पटेल ने कहा ठाकरे को मातृशक्ति का अपमान करना महंगा पड़ा 

दैनिक अनोखा तीर हरदा। महाराष्ट्र में महा विकास अगाडी सरकार और उनके मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाने को लेकर किसान नेता एवं मध्यप्रदेश सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्विटर के माध्यम से तीखा तंज करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में नारी शक्ति ने कहा था आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। मातृशक्ति सर्वोपरि।कृषि मंत्री कमल पटेल के इस तंज के पीछे तीन मातृशक्ति की बददुआएं प्रतीत होती हैं। पहली है अभिनेत्री कंगना रनौत दूसरी भी अभिनेत्री हैं जिनका नाम केतकी चिताले है और तीसरी मातृशक्ति सांसद नवनीत राणा है। इन तीनों मातृशक्ति से उद्धव सरकार की भिड़ंत हो गई थी।इसीलिए कृषि मंत्री पटेल ने तीनों देवियों की याद दिलाते हुए मातृशक्ति सर्वोपरि का तंज कसा है।

Views Today: 4

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!