अनोखा तीर, हरदा। बुधवार की दोपहर करीब १२ बजे दो बाईक की आपस में भिडं़त हो गई, जिसमें दोनों बाईक सवार घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झिरनिया रोड हररई जोड़ पर दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें बाईक सवार शुभम पिता गीतानंद मेहरे उम्र २३ वर्ष निवासी बैतूल और दूूसरी बाईक सवार रतनलाल पिता धन्नू माली उम्र ५० वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। हादसे में शुभम की पैर में फैक्चर हुआ है वही रतनलाल को हाथ और सिर में चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर शुभम के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुभम हरदा किस काम से आ रहा था हमें नहीं पता। डॉक्टर से जानकारी लेकर उसे बैतूल लेकर जाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 50