अनोखा तीर, हरदा। रविवार को श्री कच्छ कड़वा पाटीदार सामाजिक कार्य समिति के द्वारा प्रयागराज के महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाए जा रहे एक झोला एक थाली अभियान में भाग लेते हुए ६०० झोले और ६०० थाली संघ को सौंपी गई है। इस दौरान सामाजिक कार्य समिति अध्यक्ष विनेश भाई विश्राम भाई सोमजीयाणी, उपाध्यक्ष संदीप भाई प्रेमजी भाई दड़गा, सचिव रविलाल भाई रामजी भाई भगत, सहसविच ईश्वर भाई लालजी भाई भादाणी, कोषाध्यक्ष महेन्द्रभाई मनजीभाई पारसिया, भवन संचालक ईश्वर भाई बाबू भाई पारसिया, सह भवन संचालक हीरालाल भाई देवजी भाई पोकार, कार्य समिति सदस्य नटवर भाई विरजी भाई सांखला, शंकर भाई विरजी भाई रामाणी, अमृत लाल देवजी भाई भीमाणी, दीपक भाई नारायण भाई भगत सहित समाज के लोक उपस्थित रहे।
Views Today: 12
Total Views: 96