हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा

schol-ad-1

 

सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को नि:शुल्क उपकरण  

अनोखा तीर, हरदा। सेवा भारती हरदा द्वारा रविवार को चलित चिकित्सा इकाई एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान रक्तदान शिविर, नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित हुआ। शंकरा आई केयर हॉस्पिटल, इंदौर के सहयोग से नेत्र रोगों का उपचार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक गुंजन, डॉ.उमेश कुम्हरे, विशिष्ठ अतिथि धन्नालाल दोगने एवं मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सोलंकी, संगठन मंत्री, सेवा भारती मध्य भारत द्वारा सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। शिविर में अनेक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। हरदा के कच्छ कड़वा पाटीदार धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि देशभर में सेवा भारती के एक लाख प्रकल्प चल रहे हैं। जैसे शिक्षा केंद्र, संस्कार केंद्र, सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र, स्वावलंबन के लिए वृद्ध आश्रम, मात्र छाया, अनाथ बच्चों के लिए आश्रम शिशु गृह चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा में भी सेवा भारती द्वारा चलित चिकित्सा इकाई का लोकार्पण हुआ। दूरदराज के वनांचल ग्रामीण में जहां स्वास्थ्य नहीं पहुंच पाया है। वहां पर जाकर निशुल्क सेवा कैंप एंबुलेंस के माध्यम से लगाया जाएगा। संस्था अध्यक्ष नटवर पटेल ने बताया कि सेवा भारती हरदा की योजना में मात्र छाया अर्थात जो छोटे बच्चों शिशु ग्रह अनाथ बच्चों के अनाथ आश्रम के लिए मात्र छाया परिसर की योजना है। शासन से स्वीकृति मिलने के पश्चात यहां पर इस प्रकार के प्रकल्प शुरू कर दिए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दीपक गुंजन ने कहा कि जिले में अभी तक हमने सिर्फ एंबुलेंस सुविधा देखी लेकिन पहली बार होगा कि जिले में चलित अस्पताल भी है। जिसमें वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक अस्पताल में होती हैं। आयोजन में समाजसेवी किन्नर बहन माही ने कहा है की सेवाएं बहुत अच्छी है। सेवा भारती जो वास्तविक सेवा करती है दिखावा नहीं करती है। कार्यक्रम में धन्नालाल दोगने आरएसएस विभाग, अनुराग पांडे, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजन में करीब 100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और 200 लोगों ने नेत्र शिविर में जांच करवाई। इस दौरान 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के समक्ष दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया है। जबकि कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाजसेवी उषा गोयल ने किया।

Views Today: 8

Total Views: 192

Leave a Reply

error: Content is protected !!