अनोखा तीर रहटगांव:-नगर में घरों घर पानी सप्लाई होने बाली नलजल योजना से साफ़ एवं स्वच्छता बाला पानी नगर वासियों को मिलता रहे इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा द्धारा पाइप लाइन में सुधार कार्य किया जा रहा है एवं कुछ जगह चेंबरों में पानी इकट्ठा होता था या वे टुट गये थें उनके नवीनीकरण का कार्य चल रहा है, एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नगर की तीनों टंकियों में क्लोरिन की गोली डाली गई। वहीं सचिव कैलाश बिलारे ने बताया कि ग्राम पंचायत रहटगांव द्धारा आगामी दिनों में भी साफ सफाई कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे, एवं जहां स्टेंट लाइट नहीं वहां भी लाइटें लगाए जाने का प्रयास किया जायेगा।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुरज रंगीले सहित अन्य मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 76