मध्य प्रदेश

MP का सपूत मणिपुर में शहीद: कुछ दिन पहले रतलाम से ड्यूटी पर लौटे थे 22 सा के लोकेश, दुश्मनों से लड़ते में लगी गोली

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpRatlamLokesh Kumawat Of Ratlam, Who Was Martyred In Imphal, Manipur, Had Returned On Duty A Few Days Ago After Taking Leave From The Family.रतलाम4 घंटे पहलेकॉपी लिंकशहीद लोकेश कुमावत।रतलाम के मावता गांव का वीर सपूत लोकेश कुमावत मणिपुर के इंफाल में शहीद हुआ है। लोकेश की उम्र महज 22 साल थी। भारतीय सेना में जवान के पद पर कार्यरत लोकेश इंफाल में पदस्थ थे। परिजनों को लोकेश की यूनिट के मेजर ने उनके शहीद होने की सूचना दी। इसके बाद गांव में माहौल गमगीन है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों से मुठभेड़ में उसे गोली लग गई। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को गांव लाया जाएगा। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।लोकेश के शहीद होने की सूचना के बाद परिजन इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च 2019 में लोकेश का चयन भारतीय सेना के लिए हुआ था। हैदराबाद में ट्रेनिंग के बाद लोकेश को मणिपुर में पोस्टिंग मिली थी। ग्रामीणों के अनुसार महीने भर पहले ही लोकेश छुट्टी पर गांव आया था। बाद परिवार वालों से विदा लेकर लोकेश पुनः ड्यूटी पर लौट गए थे। लोकेश के परिवार में उसके पिता और माता रेखा बाई सहित छोटा भाई विशाल है। विशाल के पिता और भाई खेती का काम करते हैं।खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker