[ad_1]
ग्वालियर4 घंटे पहलेकॉपी लिंकलूट का शिकार युवक, डर के चलते एक दिन बाद थाने पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया मामला-जनकगंज क्षेत्र के साहिबा की बगिया की घटनाग्वालियर में कट्टा अड़ाकर तीन बदमाशों ने एक युवक से पांच हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया है। युवक ने जब बदमाशों का विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसकी मारपीट कर दी। घटना जनकगंज में साहिबा की बगिया की है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने जांच की और मामला दर्ज कर लिया है। कट्टा अड़ाकर लूटपाट करने वालों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरे तलाश रही है।जनकगंज के संजय नगर निवासी बलवंत पुत्र साहब सिंह कुशवाह मूल रूप से नरवर शिवपुरी का रहने वाला है। अभी वह रॉक्सी पुल पर एक किराना शॉप पर काम करता है। एक दिन पहले उसे दुकान से सैलरी मिली थी। सैलरी लेकर वह वापस घर जा रहा था। अभी वह साहिबा की बगिया के पास पहुंचा ही था कि तभी तीन बदमाशों ने उसे रोका और कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने उसकी जेब से मोबाइल व पांच हजार रुपए जबरन निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। वारदात का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।दो बांधे थे मुंह पर नकाबपीड़ित ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच थी और दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे थे, जबकि एक का मुंह खुला हुआ था। वह सामने आने पर उस बदमाश को पहचान लेगा जिसका मुंह खुला था।डर के कारण एक दिन बाद की शिकायत- पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा कट्टा अड़ाने और मारपीट करने से वह घबरा गया था, इसलिए डरकर अपने घर चला गया था और एक दिन बाद शिकायत करने पहुंचा। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरों की तलाश कर रही है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 76