अनोखा तीर हरदा:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा आ सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे अबगांवखुर्द गांव के पास सभा स्थल बनाया जा रहा है। एक दिन पहले कलेक्टर आदित्य सिंह व एसपी अभिनव चौकसे ने शुक्रवार शाम को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायला ले चुके हैं।
कार्यक्रम स्थल पर करीब 35 एकड़ क्षेत्र में डोम लगाया जाएगा। तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में पीएम मोदी सभा करने हरदा आ रहे हैं। इस दौरान करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है।
दिल्ली भेजा है प्रस्ताव
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरा है, जिसके संबंध में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से व्यवस्था देखने आए हैं। पीएम के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था और ला एंड आर्डर मे कोई दिक्कत ना आए। प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा की दृस्टि से तीन हेलीपड बनाए गए हैं। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि बैतूल में पीएम की सभा के बाद हरदा में सभा प्रस्तावित है। पीएम की सभा के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेजा है।