खरगोन

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर 29 कार्यकर्ता 6 साल के लिए पार्टी से हुए निष्कासित

*जो भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया,या जिनकी शिकायत मिली उसके विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई*

*खरगोन।* नगरीय निकाय चुनाव 2022 के अंतर्गत खरगोन, बड़वाह व सनावद नगर पालिका परिषद तथा करही,बिस्टान व कसरावद नगर परिषद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 29 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने को अनुशासनहीनता माना है। श्री शर्मा ने खरगोन जिले के निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है। इनमें खरगोन नपा से ज्योतिबाला महाजन वार्ड 5, ललिता आलीवाल वार्ड 7, उर्मिला भदोरिया वार्ड 7, रवि जायसवाल वार्ड 8, अलका महाजन वार्ड 13 व आरती साद वार्ड 28 को निष्कासित किया है।

बड़वाह के भी छः सदस्यो को किया निष्कासित ——

 इसी प्रकार नपा बडवाह से विजयलक्ष्मी तोमर वार्ड 6, कुसुम गंगोत्री वार्ड 6, गीता शर्मा वार्ड 14, कैलाश जाट वार्ड 13, रोहित चौरसिया वार्ड 13 व मुमताज बी वार्ड 16 को निष्कासित किया है। जबकि सनावद नपा से असगर पठान वार्ड 8, मुकेश सज्जन वार्ड 9, मनोहर प्रजापति वार्ड 11 व शांता पवार वार्ड 16 को निष्कासित किया गया है।

करही नगर परिषद में सीमा राठौर वार्ड 1, रुक्मणी वर्मा वार्ड 2, रामकन्या वार्ड 11, अर्चना सिटोले वार्ड 13, सुमित कौशल वार्ड 15 को निष्कासित किया है। नगर परिषद बिस्टान में पार्वती पाटिल वार्ड 5, कली पाटिल वार्ड 6 व संतोष नाना वार्ड 7 को निष्कासित किया गया है। कसरावद नप से कीर्ति साल्वने वार्ड 1, उषा भावसार वार्ड 3, कविता वर्मा वार्ड 4, निर्मला राठौर वार्ड 9 व ममता पाटीदार वार्ड 10 को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के निष्कासन को उचित बताते हुए कहा की पार्टी विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा,या जिनकी शिकायत प्राप्त होगी उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker