[ad_1]
Hindi NewsLocalMpThe State Is Not Included In The Executive, We Definitely Help The Poor, This Is Our Crime.मध्यप्रदेश4 घंटे पहलेकॉपी लिंकपूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले।पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल नहीं किए जाने का दर्द शनिवार को ट्वीट के जरिए सामने आया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि न हम वरिष्ठ हैं और न हम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।सन् 1980 से भाजपा के कार्यकर्ता जरूर हैं, लेकिन भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल नहीं हैं। उपेक्षित पिछड़ी जाति से हैं। गरीबों वंचितों की मदद जरूर करते हैं। यही हमारा गुनाह है। बीडी शर्मा जो भिंड के हमारे सांसद हैं, उनका यह ट्वीट सामने आने के बाद कई लोगों ने कमेंट और लाइक किया है। इसमें कुछ लोगों ने कहा कि पार्टी ने पूर्व में कई पद दिए हैं।पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले का ट्वीट।पूर्व मंत्री महदेले पहले भी ट्वीट कर चर्चाओं में रहींपूर्व मंत्री महदेले अक्सर ट्वीट कर चर्चाओं में बनी रहती हैं। इसके पहले उन्होंने दमोह चुनाव में भाजपा की हार के बाद पूर्व मंत्री जयंत मलैया को पार्टी द्वारा नोटिस देने और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया की सदस्यता समाप्त करने को दुर्भायपूर्ण बताया था।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 56